साईं सेवा संस्थान

मैं संचालित प्रोग्राम एवं गतिविधियाँ

medical treatment
medical help
  1. गरीव एवं जरूरतमंद महिलाओं एवं पुरुषों हेतु उधान, खाद्ध एवं प्रशसंकरण विभाग लखनऊ के माध्यम से अचार, जैम, जैली, कैडी, मुरब्बा, टोमैटो सास, विनेगर इत्यादि का 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है |

  2. साईं सेवा संस्थान मैं दिनांक 18 अप्रैल 2019 से Adult Day Care Program का संचालन किया जा रहा है |

  3. साईं सेवा संस्थान परिवार के लखनऊ में सदस्यों द्वारा तीन माह में एक बार Family Day कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है |

  4. संस्थान द्वारा लखनऊ की गरीब युवतिओं के विवाह हेतु गिफ्ट एवं सहायता धनराशि दी जा रही है |

  5. संस्थान में क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए मात्र आंशिक शुल्क में डॉक्टर के माध्यम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है |

  6. संस्थान में दोपहर में मुफ्त भोजन की व्यवस्था के अन्तर्गत गरीब एवं जरूरतमन्द लोगों को भोजन कराया जा रहा है |

  7. गरीब एवं जरूरत मन्द लोगों को Technical एवं Non-Technical प्रकार के रोजगार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है |

  8. संस्थान के हाल में प्रशिक्षण हेतु Hi-Tech Audio एवं Video, Wifi Internet सहित LED Projector की व्यवस्था है जिसमें कि बच्चों को सरल एवं आसान तरीके से शिक्षा दी जा सके |

  9. प्रशिक्षित Teacher एवं Technical professionals के माध्यम से प्रशिक्षण एवं Education की वयवस्था की गई है |